फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश
तीन थ्री-डी माडल में पीएम मोदी देखेंगे रामनगरी के विकास का प्रारूप, पर्यटन सुविधा केंद्र से लेकर दिखया जाएगा घाटों का स्वरूप
लखनऊ में आरंभ हो रहे तीन दिवसीय न्यू इंडिया अरबन कान्क्लेव में अयोध्या का विकास मॉडल आकर्षण का केंद्र होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवलोकन के लिए प्रस्तुत होने वाले विकास योजनाओं के मॉडल में रामनगरी का प्रारूप महत्वपूर्ण होगा। यह पहले ही स्पष्ट है कि पीएम के समक्ष विकास योजनाओं का थ्री-डी मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद मास्टर प्लान को मिलेगा अंतिम स्पर्श: रामनगरी के सुनियोजित विकास के लिए तैयार कराए गए मॉस्टर प्लान को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद अंतिम स्पर्श मिलेगा। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में रामनगरी का मास्टर प्लान भी पीएम के ध्यानार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मॉस्टर प्लान को मुख्य नगर एवं ग्राम्य नियोजक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.