करणी सेना ने महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी की मूर्तियों के आवरण पर जताई खुशी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा आज उरई जालौन में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा एवम छत्रपति शिवाजी जी महाराज जी की प्रतिमा पर मूर्ति का अनावरण होने के उपरांत माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशी जाहिर की।
उरई(जालौन)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा आज उरई जालौन में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा एवम छत्रपति शिवाजी जी महाराज जी की प्रतिमा पर मूर्ति का अनावरण होने के उपरांत माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर खुशी जाहिर की। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा करीब पांच साल की अपूर्ण मेहनत के उपरांत आज हम सभी को ये परम् सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी जिला प्रशासन माननीय डीएम साहिबा प्रियंका निरंजन जी का समाज हर हमेशा ऋणी रहेगा उनके द्वारा हम लोगो के लगातार पांच साल प्रयासों के बाद वीर महापुरुष महाराणा प्रताप जी के नाम बघौरा चौराहे को महाराणा प्रताप चौराहा एवम उनकी प्रतिमा का स्वयं अनावरण करवाया गया !
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सदस्यता प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह तोमर बुन्देलखण्ड संरक्षक पवन सिंह तोमर मण्डल अध्यक्ष झाँसी अमर सिंह चन्देल , झाँसी मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर जालौन जिलाध्यक्ष वीरू सिंह सेंगर, युवा जिलाध्यक्ष शनि सेंगर,युवा जिला प्रभारी विकास सिंह सेंगर, युवा जिलाध्यक्ष जनसत्ता लोकतांत्रिक दल प्रदुम्न बाबा नादई जिला उपाध्यक्ष जालौन जगलर ठाकुर माधव सेंगर मुकुल ठाकुर एवम सभी करणी सैनिकों ने माननीय मुख्यमंत्री एवम माननीय डीएम साहिबा प्रियंका निरंजन जी जिला प्रसाशन विकास प्राधिकरण को बहुत बहुत धन्यबाद प्रेषित किया एवम सदा आभारी रहेंगे!!
जिसके चलते आज सभी करणी सैनिक महाराणा प्रताप जी के प्रतिमा के पास उपस्थित होकर वीर महापुरुष क्षत्रिय सम्राट महाराणा प्रताप जी एवम वीर महापुरुष क्षत्रिय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवम एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की!!
डा अखण्ड प्रताप सिंह कपिल तोमर दमरास विनय राठौड़ मानवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर गोलू ठाकुर अखिल सेंगर जीतू राजावत कपिल चौहान लल्ला परिहार सचिन राजावत मानवेन्द्र राठौड़ रोशन ठाकुर आशु ठाकुर पुष्पेन्द्र सेंगर राजेन्द्र वर्मा सूर्यांश राजावत भूपेन्द्र पाल राज सेंगर सुमित राजपूत अमन यादव अभिमन्यु सेंगर कृष्ण चौहान लखन चौहान जयकरण राठौड़ दिनेश राजावत एवम सैकड़ो करणी सैनिक उपस्थित रहे।