पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देवीपुर तथा पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आई फ्लू सहित अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 650 मरीजों का उपचार किया गया।इस दौरान मरीजों की अलग अलग बीमारियों की जांच की गई तथा बीमारी से बचाव व उपचार के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।
मंगलवार को पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई फ्लू समेत अलग अलग बीमारी से पीड़ित करीब 450 मरीजों का उपचार मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान, डॉक्टर गोविंद प्रसाद तथा डॉक्टर राजवीर द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं इस दौरान मरीजों की एएनसी, पीएनसी, सीबीसी, शुगर, एमपी इत्यादि की जांच भी की गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक वायरल,खांसी,जुकाम,पेट की बीमारी तथा एलर्जी से पीड़ित मजीजों का उपचार किया गया।
वहीं आई फ्लू से पीड़ित मरीजों ने भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना उपचार कराया।देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मंगलवार को अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 200 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने लोगों को बीमारी से बचाव तथा उपचार के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जांच अवश्य कराएं तथा योग्य चिकित्सक से परामर्श के उपरांत ही दवा का सेवन करें। इस मौके पर एल टी जयहिंद, जयप्रकाश,सोनम, रमेश आदि मौजूद रहे.
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.