करीमनगर मामला: पिता,पुत्री समेत तीन पर लगा हत्या का आरोप,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीमनगर में बीते रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में शव लटकते मिलने के मामले में मृतक के पिता ने पिता,पुत्री समेत तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- पुलिस जांच जारी
पुखरायां। कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीमनगर में बीते रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में शव लटकते मिलने के मामले में मृतक के पिता ने पिता,पुत्री समेत तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।रसधान निवासी मृतक के पिता ने अपने पुत्र मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उनका पुत्र दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
उन्हें संदेह है कि मोहित को षडयंत्रपूर्वक करीमनगर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।तत्पश्चात हत्यारोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।जब पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज न किए जाने तक दाह संस्कार से इनकार कर दिया।
पुलिस द्वारा समझाए जाने के बावजूद परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखकर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में रसधान चौकी पर कई थानों का फोर्स तैनात करा दिया।मृतक के पिता ने तहरीर में करीमनगर के अरविंद कटियार, रानू कटियार समेत अन्य को हत्या का आरोपी बताया।संतोष कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि उनका बेटा पहले भी रानू कटियार के घर आता जाता था और किसी कारणवश उसे उसी के घर बुलाकर हत्या कर दी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.