कानपुर : क्षेत्रीय श्रम संस्थान, डी जी फ़सली संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार में सहायक निदेशक (सुरक्षा) के पद पर कार्यरत रहे श्री करुणेश श्रीवास्तव का शुक्रवार को विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल के दौरान ‘सुरक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और क्षेत्रीय श्रम संस्थान कानपुर को नए मापदंडों तक पहुँचाया।
श्रीवास्तव ने 35 वर्षों से अधिक समय तक अपने अनुभव, निष्ठा और नेतृत्व क्षमता से संगठन में कई सराहनीय कार्य किए। आप पोस्ट डिप्लोमा औधयोगिक सुरक्षा पाठ्यक्रम के छात्रों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय रहे तथा उनकी मेटरशिप में 1500 से अधिक छात्र पूरे देश में कुशलता पूर्वक कारखानों एवं अन्य संगठनों में “सुरक्षा अधिकारी का पद भार संभाल रहे है। इसके अतिरिक्त आपने अपने कार्यकाल में सुरक्षा क्षेत्र में कानून को लागू कराने, कारखानों में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षण, सेफ्टी आडिट, रिस्क एसेस्मन्ट, पुरस्कार प्रभाग के कार्य, विभिन्न राष्ट्रीय एवं परामर्श स्तर के अध्ययन जैसे अनेकों कार्य कुशलता पूर्वक सम्पन्न किए।
आपने राजभाषा हिन्दी एवं मीडिया सम्बन्धी कार्य भी बड़ी निष्ठा से सम्पन्न किए। आपने न केवल अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की, बल्कि मानवता और नैतिक मूल्यों को भी सदा उच्च स्थान पर रखा। उनकी सफल सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके विद्यार्थियों, साथियों, परिवारजनों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के दौरान करूणेश श्रीवास्तव की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें माला पहनाकर और सम्मान पत्र देकर विदाई दी गई। सभी ने उनकी दीर्घकालिक सेवा और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। करुणेश श्रीवास्तव ने भी अपने सभी विद्यार्थियों, सहयोगियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।