करेंट की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में करेंट की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।वह घर के पास वैधुत लाइन ठीक करने की कोशिश कर रहा था।परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।
- पुलिस ने जांच पड़ताल की
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में करेंट की चपेट में आकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।वह घर के पास वैधुत लाइन ठीक करने की कोशिश कर रहा था।परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामला भोगनीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गदासपुर गांव का है।
यहां पर शनिवार सुबह 18 वर्षीय प्रशांत कुमार की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई।यह घटना उस समय घटी जब वह बिजली की लाइट ठीक करने की कोशिश कर रहा था।अचानक करेंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहां मौजूद इमरजेंसी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रशांत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू की।परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार किए जाने के चलते पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिवार का कहना था कि वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते ऐसा नहीं करना चाहते हैं।