ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में बिजली के पोल के सपोर्ट तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र के ककरदही गांव का है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ककरदही निवासी कमल कुमार शुक्रवार सुबह घर के सामने लगे बिजली के खंभे के पास शौच करने के वास्ते गया था।
इसी दौरान वह विधुत पोल के सपोर्ट तार में उतरे करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।बाघपुर चौकी प्रभारी दयानंद झा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में बिजली का करेंट लगने से मौत की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.