करैली नदी का पुनरूद्धार करने की मांग
भाजपा नेता ने करैली नदी को पुनरूद्धार करने के लिए जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।फतेहगंज क्षेत्र से निकलने वाली करैली नदी जोकि रसिन बांध के लिए उसका पानी रोक दिया गया था.
नरैनी/बांदा। भाजपा नेता ने करैली नदी को पुनरूद्धार करने के लिए जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है।फतेहगंज क्षेत्र से निकलने वाली करैली नदी जोकि रसिन बांध के लिए उसका पानी रोक दिया गया था जिससे लगभग 30 से अधिक गांव प्रभावित हुए थे जो सिंचाई का एकमात्र साधन भी थी समाजसेवी भाजपा नेता रवि शिवहरे लखनऊ पहुंचकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी से भेंट कर ज्ञापन देते हुए करैली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अनुरोध किया।
वहीं भाजपा नेता अरुण पटेल जी ने बदौसा से चौसड एवं पौहार को जोड़ते हुए संपर्क मार्ग जो पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है उसके दुरुस्ती करण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जी को ज्ञापन दिया एवं अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से संबंधित विभागों में प्रमुखता से रखा.