कर्तव्य पालन करना एक पुलिस कर्मी को पड़ा भारी,हुई मौत
होम करते हाथ जलने की कहावत आज जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय चरितार्थ होती दिखाई पड़ी जब अकबरपुर कोतवाली में तैनात 2019 बैच के आरक्षी विवेक कुमार अपना कर्तव्य पालन करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर बाढ़ापुर ग्राम के सामने बने ओवरब्रिज पर एक युवक के नशे में पड़े होने की सूचना पर उसे बचाने पहुंचे जहां उन्हे एक अन्य तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
- एसपी श्री मूर्ति ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। होम करते हाथ जलने की कहावत आज जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय चरितार्थ होती दिखाई पड़ी जब अकबरपुर कोतवाली में तैनात 2019 बैच के आरक्षी विवेक कुमार अपना कर्तव्य पालन करने के लिए अधिकारियों के निर्देश पर बाढ़ापुर ग्राम के सामने बने ओवरब्रिज पर एक युवक के नशे में पड़े होने की सूचना पर उसे बचाने पहुंचे जहां उन्हे एक अन्य तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना बुधवार सुबह 3 बजे की बताई जाती है।टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है वहीं गम्भीर रूप से घायल आरक्षी को मौके पर उपस्थित सहकर्मी जिला अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी जी टी एस मूर्ति अस्पताल पहुंचे ।बताया जाता है कि 2019 बैच के आरक्षी का मूल निवास स्थान सहारनपुर जनपद में है जहां सूचना भेज दी गई है।