जल्द शुरू कराया जाएगा प्रधानमंत्री आवास योजना सत्यापन कार्य: मिलन यादव
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी के कैथरा में मंगलवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द शुरू कराए जाने की बात कही गई।

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी के कैथरा में मंगलवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कार्य जल्द शुरू कराए जाने की बात कही गई।बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नवंबर 2016 में शुरू की गई।
योजना का लक्ष्य समाज के सबसे गरीब तबके के लोगों को आवास उपलब्ध कराना था।लाभार्थियों का चयन कठोर तीन चरणीय सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।जिसमें सामाजिक आर्थिक जनगणना सर्वेक्षण,ग्राम सभा अनुमोदन और जियो टैगिंग शामिल है।इसी के तहत मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी के कैथरा में ग्रामीणों की चौपाल लगाई गई।
प्रधान प्रतिनिधि मिलन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों का नाम शामिल करने के लिए जल्द सत्यापन कार्य शुरू कराया जाएगा।सभी पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा।सचिव दीपिका यादव ने कहा कि ऐप में तकनीकी खराबी के कारण सर्वे शुरू नहीं किया जा सका।जल्द ही सत्यापन का कार्य शुरू कराया जाएगा।इस मौके पर ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.