जनपद मुख्यालय पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई कर वसूला गया अर्थदण्ड
जिलाधिकारी नेहा जैन ने मुख्य सड़क अकबरपुर माती रोड पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है जिसके चलते शनिवार दिन भर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

- जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाया गया अभियान
- अकबरपुर-माती रोड को अधिशाषी अधिकारी ने कराया साफ
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने मुख्य सड़क अकबरपुर माती रोड पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है जिसके चलते शनिवार दिन भर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसकी अगुवाई अधिशासी अधिकारी प्रदीप पांडे ने की।उल्लेखनीय है कि जनपद के रसूलाबाद, झींझक,डेरापुर, सिकंदरा तहसील क्षेत्रों से आनेवाले लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र मार्ग मांतीरोड ही है
राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखकर अनगिनत विकास कार्य करवायें जा रहें हैं : सुब्रत पाठक
जो उन्हें जनपद मुख्यालय, अस्पताल, तहसील कार्यालय,महाविद्यालय, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, पुलिस लाइन, जेल,स्टेडियम के अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायालय आवागमन में सहायक सिद्ध होता है किंतु इस मार्ग पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, निजी चिकित्सालय,वैध अवैध मेडिकल स्टोर इतनी अधिक मात्रा में संचालित हो रहे हैं कि प्रतिदिन 9 बजे के बाद चलना दूभर हो जाता है। पता चला है कि जिलाधिकारी नेहा जैन ने स्वयं संज्ञान लेकर प्रशासन को निर्देश दिया कि अकबरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अण्डरपास से लेकर जनपद मुख्यालय तक दोनों और का रास्ता साफ कराया जाए जिस पर आज अधिशासी अधिकारी प्रदीप पांडे ने स्थानीय पुलिस के सहायता से न केवल अतिक्रमण हटवाया वरन् अपेक्षित अर्थदण्ड भी वसूल किया।इस अभियान में सदर चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह जहां अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे वहीं नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राजेश शर्मा अपने सहकर्मी दिवारी लाल व अन्य के साथ जेसीबी लेकर आगे आगे चले।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.