कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही पर मंडलायुक्त नाराज
झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज उरई के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छौंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास भवन के निर्माण कार्य में कई खामियां पाईं।

जालौन: झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज उरई के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छौंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास भवन के निर्माण कार्य में कई खामियां पाईं। निर्माणाधीन भवन में लगे बीम और लैंटर टेढ़े-मेढ़े पाए गए। साथ ही, फिनिशिंग और सफाई का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया था। इस पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के असंतोषजनक जवाबों पर भी कड़ी नाराजगी जताई। मंडलायुक्त ने यूपी सिडको के प्रोजेक्ट मैनेजर और साइट इंजीनियर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की और उनके पढ़ाई और खेलकूद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्डन को निर्देश दिया कि छात्राओं को नियमित कक्षाओं के साथ-साथ खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन किया जाए और महिला होमगार्ड सुरक्षा के लिए तैनात की जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, बार्डन, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार राठौर, आदि शहद संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.