जालौन: झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज उरई के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छौंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास भवन के निर्माण कार्य में कई खामियां पाईं। निर्माणाधीन भवन में लगे बीम और लैंटर टेढ़े-मेढ़े पाए गए। साथ ही, फिनिशिंग और सफाई का काम भी सही ढंग से नहीं किया गया था। इस पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के असंतोषजनक जवाबों पर भी कड़ी नाराजगी जताई। मंडलायुक्त ने यूपी सिडको के प्रोजेक्ट मैनेजर और साइट इंजीनियर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त ने विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की और उनके पढ़ाई और खेलकूद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्डन को निर्देश दिया कि छात्राओं को नियमित कक्षाओं के साथ-साथ खेलकूद की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन किया जाए और महिला होमगार्ड सुरक्षा के लिए तैनात की जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, बार्डन, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार राठौर, आदि शहद संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.