कस्बा कदौरा मोहल्ला सीर मे नाले को लेकर ठेकेदारों मे लापरवाही
कदौरा ठेकेदार नरेन्द्र परिहार के कहने पे नाले का काम टुकड़ो मे किया गया जिसका बिरोध बस्ती के कई लोगो ने किया ठेकेदार अपनी मर्जी चला कर अपने व्याभारियो का नाला बनाने मे लगे बीच बीच मे नाले को छोड़ कर टुकड़ो मे बना दिया.
कदौरा (जालौन)। कदौरा ठेकेदार नरेन्द्र परिहार के कहने पे नाले का काम टुकड़ो मे किया गया जिसका बिरोध बस्ती के कई लोगो ने किया ठेकेदार अपनी मर्जी चला कर अपने व्याभारियो का नाला बनाने मे लगे बीच बीच मे नाले को छोड़ कर टुकड़ो मे बना दिया महीनों से चल रहा काम लोगो को मुसीबतों का करना पड़ रहा सामना जिसके जिम्मेदार ये नाले के ठेकदार हैं नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी का कहना था की जल्द से जल्द नाले को बनाया जाया लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी की इक ना सुनी अपनी मनमानी कर रहे ठेकेदार
नाले मे कर रहे घोटाला जगह जगह पर मशाले मे लापरवाही देखने को मिली नाले की दीवारे ऐसी बनाई है की भारी वाहन नाले किनारे खड़ा कर दिया जाये तो दिवार गिर सकती है ठेकेदार नाले की आड़ मे पैसा पैदा कर रहे है कही दिवार टेढ़ी है तो कही दिवार पतली झुकी दीवारे बताती है की इक वारीश भी सही से नहीं झेल पायेगा नाला।
१०० मीटर नाला तीन महीने मे ठेकेदार बना रहे है जिससे कस्बे के लोगो की दुकाने थप पड़ी है दुकानदारों का हो रहा नुकसान ठेकेदारों से कहो तो उनका कहना है की जो करना हो करो अपने हिसाब से नाले का काम होगा नाले को ठेकेदारों ने बनाया पैसा पैदा करने का व्यापार जिसमे कई लोग है शामिल ठेकेदारों के मिलने वालो का काम पहले आम आदमी हुये परेशान।