कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कांग्रेसियों ने गांधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, दलित संवाद एवं सहभोज का आयोजन

जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा अकबरपुर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात:  जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा अकबरपुर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पार्टी कार्यालय में भी तीनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद डेरापुर विकास खंड के लाड़पुर पैठ में दलित संवाद एवं सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा कि आज गांधी के देश में समानता और विकास के लिए अंबेडकर का संविधान उतना ही जरूरी है जितना पहले था। गांधी की विचारधारा से ही हम एकता, मोहब्बत, अखंडता और एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगन्नाथ कटियार, समीम कुरैशी, सगीर अहमद, रोहित कटियार, डीपी राठौर, महावीर यादव, आदर्श कटियार, रामबाबू कटियार, मनोज वर्मा, तारिक निजामी, राम अवतार दीक्षित, उपेंद्र शुक्ला, राजेंद्र सचान, रामजी लाल राजपूत, बाबूराम कठेरिया, रामशंकर कठेरिया, अजय यादव, बब्लू कक्का, सुरेश यादव आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button