सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: कांग्रेस पार्टी के नेता नरेश कटियार के नेतृत्व में जनपद कानपुर देहात अकबरपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर जहाँ एक ओर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की जन्म जयंती के अवसर पर देश के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें माला फूल अर्पित किये वहीं दूसरी ओर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाली वीरांगना लक्ष्मी बाई को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
पता चला है कि दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर देश के लिए उनके समर्पण को याद किया गया। माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कटियार ने कहा कि श्रीमती गाँधी को देश के प्रधानमंत्री रहते हुए आयरन लेडी कहा गया क्योंकि देश के लिए आवश्यक निर्णय लेने में कभी किसी प्रकार का समझौता नहीं किया वहीं उन्होंने बाहरी शक्तिओं को मुंह तोड़ जवाब दिया और हरित क्रांति, श्वेत क्रांति लाकर भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होंने अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित समर्थकों को बताया कि वीरांगना लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजी राज्य को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने में अपने प्राणों की बलि देने में तनिक भी संकोच नहीं किया। देश के लिए दोनों का योगदान लम्बे समय तक भुलाया न जा सकेगा। इस अवसर पर समीम कुरैशी, रोहित कटियार, डी पी राठौर, बसन्त लाल, धीरेन्द्र भदौरिया, यदुराज सिंह यादव, बृजेन्द्र स्वरूप कटियार, राम सिंह राजपूत, बाबू राम कठेरिया, मो कलाम,राम औतार दीक्षित,राउल अमीन आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति अंकित कराई।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.