उत्तरप्रदेश
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू का बड़ा बयान, बोले- किसानों के लिए काला कानून लाई है सरकार
यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम किसानों की आवाज दबने नहीं देंगे. कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनकी लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी.
धरना देना किसानों का मौलिक अधिकार
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कह चुका है की धरना देना किसानों का मौलिक अधिकार है तो फिर यूपी में योगी सरकार कौन होती है धरने पर बैठे किसानों को नोटिस देने वाली. यूपी में किसानो की फसलें बर्बाद हुई हैं इनको मुआवजा कब मिलेगा. बीजेपी किसानों को अगर कांग्रेस पार्टी का मानती है तो ये हमारे लिए गर्व का विषय है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कह चुका है की धरना देना किसानों का मौलिक अधिकार है तो फिर यूपी में योगी सरकार कौन होती है धरने पर बैठे किसानों को नोटिस देने वाली. यूपी में किसानो की फसलें बर्बाद हुई हैं इनको मुआवजा कब मिलेगा. बीजेपी किसानों को अगर कांग्रेस पार्टी का मानती है तो ये हमारे लिए गर्व का विषय है.
किसानों की आवाज बुलंद करने में जुटे हैं लल्लू
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को संभल और अमरोहा में कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉकों में आयोजित होने वाली न्याय पंचायत स्तरीय बैठकों में भाग लेने आये हैं. लल्लू संभल के गुन्नौर और असमोली ब्लॉकों में बैठक कर रहे थे और अमरोहा के हसनपुर और अमरोहा ब्लॉक में बैठक करेंगे. अजय कुमार लल्लू यूपी में किसानों की आवाज बुलंद करने में जुटे हैं.