कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव के रहने वाले सुनील की शादी 12 वर्ष पहले पुखरायां में रेनू से हुई थी। शुक्रवार को सुनील अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। देर शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक के परिजनों का हाल
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका आरोप है कि सुनील की हत्या की गई है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.