विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अब्दुल अजीम सिद्दीकी के दिशा निर्देशन पर चलाया गया ट्रान्सफार्मरों पर साफ सफाई सौन्दर्यीकरण का अभियान
विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अब्दुल अजीम सिद्दीकी के दिशा निर्देशन पर किया गया ट्रान्सफार्मरों पर साफ सफाई सौन्दर्यीकरण का अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग उरई के फीडर नं0-1 पर शिवम झां टीजी-2 व राजीव टीजी-2 ने अपनी टीम को लेकर चलाया ट्रान्सफार्मर साफ सफाई व सौन्दर्यीकरण अभियान।

- ग्रेड टेक्नीशियन-2 (टीजी-2) ने चलाया सफाई और सौन्दर्यीकरण अभियान
उरई, अनिल श्रीवास्तव। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अब्दुल अजीम सिद्दीकी के दिशा निर्देशन पर किया गया ट्रान्सफार्मरों पर साफ सफाई सौन्दर्यीकरण का अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग उरई के फीडर नं0-1 पर शिवम झां टीजी-2 व राजीव टीजी-2 ने अपनी टीम को लेकर चलाया ट्रान्सफार्मर साफ सफाई व सौन्दर्यीकरण अभियान।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
साफ सफाई अभियान की शुरूआत फीडर नं0-1 पर मच्छर चौराहा, डा0 ज्ञान सिंह के सामने व बैंक ऑफ बड़ौदा, बर्फ फैक्ट्री चौराहा व जायसवाल टावर के सामने संयुक्त होकर साफ सफाई व सौन्दर्यीकरण का अभियान चलाया। शिवम् झां ने बताया कि विगत वर्षो से ट्रान्सफार्मर के आस पास न तो साफ सफाई हुई और न ही कहीं विभाग द्वारा करवाई गई। जिससे गर्मी के मौसम में ट्रान्सफार्मरों के आस पास कूड़ा करकट जमा होने पर छोटे मोटे फाल्ट होने पर आग लगने की समस्या गम्भीर होती जा रही है। जिससे साफ सफाई का व सौन्दर्यीकरण का काम हमारी टीम द्वारा सुवह 10 बजे से सायं को 6 बजे तक करवाया गया। विद्युत विभाग की टीम ने मगन, नईम शाह, शेष कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.