कानपुर,अमन यात्रा : राष्ट्रपति के कानपुर दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ 24 और 25 नवंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवाई करेंगे। राज्यपाल 2 दिनों तक कानपुर में ही प्रवास कर सकती हैं। राष्ट्रपति से मिलने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
राष्ट्रपति की अगवानी के लिए सभी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मंगलवार को देर शाम तक कमिश्नर डा. राज शेखर, पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीएम विशाख जी. ने अन्य विभागों के अफसरों के साथ मेहरबान सिंह का पुरवा समेत और हेलिपैड को लेकर निरीक्षण किया। आयोजकों से कार्यक्रम का पूरा विवरण लिया और आगंतुकों की संभावित संख्या पूछी गई।
सोशल डिस्टेंसिंग बनानी होगी
अधिकारियों ने इस बात पर भी खास फोकस किया है कि पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। अधिकारियों ने एचबीटीयू पहुंचकर भी तैयारियों का जायजा लिया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने भी स्थानीय अधिकारियों के साथ तैयारियां की जानकारी हासिल की।
एचबीटीयू में उतरेगा हेलिकॉप्टर
राष्ट्रपति के शहर में मूवमेंट के लिए 7 हेलिपैड तैयार किए जाएंगे। तय किया है कि राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर सीएसए के बजाय एचबीटीयू में ही उतरेगा। राष्ट्रपति 3 एमआई-17 की फ्लीट के साथ हर कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। वहीं अधिकारियों से लेकर ड्यूटी करने वालों को 24 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रपति भवन से फाइनल होगी लिस्ट
राष्ट्रपति 24 नवंबर को चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन शाम 5 बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात करने वालों की अंतिम सूची राष्ट्रपति भवन से प्रशासन के पास करीब 36 घंटे पहले आएगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.