कानपुर
कानपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, खाली कराया आसपास का इलाका, काबू करने में जुटी दस से ज्यादा दमकल
कानपुर शहर के चकेरी में कोयला नगर स्थित कबाड़ गाेदाम में आग की तेज लपटें आसपास के लोगों को भयभीत कर रही हैं। दमकल जवान आग को काबू करने में जुटे हैं लेकिन हवा चलने के कारण आसपास तक आग फैलने की आशंका बनी हुई है।
