कानपुर

कानपुर के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, खाली कराया आसपास का इलाका, काबू करने में जुटी दस से ज्यादा दमकल

कानपुर शहर के चकेरी में कोयला नगर स्थित कबाड़ गाेदाम में आग की तेज लपटें आसपास के लोगों को भयभीत कर रही हैं। दमकल जवान आग को काबू करने में जुटे हैं लेकिन हवा चलने के कारण आसपास तक आग फैलने की आशंका बनी हुई है।

कानपुर, अमन यात्रा। चकेरी के कोयला नगर में कबाड़ के गोदाम में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग जाने से दहशत फैल गई। काले धुएं का गुबार और आग की तेज लपटें देखकर आसपास का इलाका खाली करा दिया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की चपेट में आकर अंग्रेजी शराब की दुकान और सेल्समैन की बाइक भी जल गई है। भयभीत लोग अपने अपने घरों से बाहर आकर सड़क पर खड़े हो गए।

fire in warehouse

कोयला नगर चौकी के पास मंजीत सिंह के प्लाट में मेवालाल का कबाड़ का गोदाम है। इसी प्लाट में आगे की ओर गोविंद नगर निवासी अनिल कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान है। शराब दुकान के सेल्समैन नौबस्ता निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से गोदाम के बाहर पड़े कबाड़ में आग लग गई।देखते देखते ही आग की लपटों से पूरा गोदाम और शराब दुकान भी जलने लगी। किसी तरह उसने बाहर की ओर भागकर जान बचाई। वहीं आग लगते ही गोदाम में कबाड़ के छटाई कर रहे लगभग 20 मजदूरों में भगदड़ मच गई।

fire in chakeri

गोदाम में भीषण आग देखकर आसपास के लाेग भी सड़क पर आ गए और दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मीरपुर, जाजमऊ, फजलगंज, लाटूश रोड फायर स्टेशन से 12 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं और जवानों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की चपेट में आकर शराब दुकान समेत वहां खड़ी सेल्समैन की बाइक भी जल गई।

आसपास का इलाका खाली कराया

कबाड़ गोदाम के पीछे कोयले का गोदाम है और रिहायशी इलाका। आग की तेज लपटें और हवा का रुख देखते हुए आसपास का पूरा इलाका खाली करा दिया गया। आसपास कबाड़ के कई बड़े गोदाम हैं, ऐसे में उनतक आग पहुंचने से बुझाना भी मुशिकल होगा। गोदामों में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं है। दमकल और पुलिस आसपास के गोदामों में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading