यातायात के नियम और आपदा प्रबंधन को लेकर छात्रों को करें जागरूक : राजू राणा
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं शिक्षकों का ‘‘सुरक्षा एवं संरक्षा’’ विषय पर अधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में आयोजित किया गया।

पुखरायां। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं शिक्षकों का ‘‘सुरक्षा एवं संरक्षा’’ विषय पर अधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सड़क-सुरक्षा, यातायात नियम, आपदा प्रबन्धन, अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल व अन्य अग्नि घटनाओं पर सुरक्षा आदि की जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में प्राचार्य राजू राणा ने सभी शिक्षकों को अपने संस्थान विद्यालय में सुरक्षा उपकरणों की नियमित जॉच करने तथा आपदाओं के दृष्टिगत प्रशिक्षण की उपयोगिता को समझने तथा जागरूक रहने के निर्देश प्रदान किये।
सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में ‘‘सुरक्षा एवं संरक्षा’’ विषय पर अधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी के रूप में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता शिक्षक रहे। वहीं वाह्य विशेषज्ञ के रूप में अश्वनी कुमार वर्मा आपदा विशेषज्ञ, कानपुर देहात, कृष्ण कुमार उप निरीक्षक अग्नि शमन कानपुर देहात एवं गोविन्द मिश्रा इन्सपेक्टर, पुलिस विभाग कानपुर देहात रहे।
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को बाढ़, सुखा, अग्निकाण्ड, ओलावृष्टि, भूकम्प आदि आपदाओं की जानकारी व जागरूकता के साथ-साथ अन्य विषयों पर जागरूक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य राजू राणा के द्वारा प्रतिभागियों को सड़क-सुरक्षा, यातायात नियम, आपदा प्रबन्धन, अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल व अन्य अग्नि घटनाओं पर सुरक्षा आदि विषयों पर होने वाले प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की सलाह दी साथ ही प्रशिक्षण में प्राचार्य राजू राणा ने सभी शिक्षकों को अपने संस्थान विद्यालय में सुरक्षा उपकरणों की नियमित जॉच करने तथा आपदाओं के दृष्टिगत प्रशिक्षण की उपयोगिता को समझने तथा जागरूक रहने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान डायट के प्रवक्ता व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.