कानपुर, अमन यात्रा । सजेती सामूहिक दुष्कर्म कांड पीडि़ता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत के बाद हत्या की साजिश में आरोपित बनाए गए दारोगा देवेंद्र यादव को लेकर नया राज सामने आया है। जांच के बाद पता चला है कि आरोपित दारोगा मंगलवार दोपहर से लापता है। उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगाई गई थी, लेकिन वह वहां से गैर हाजिर हो गया। इस तथ्य के सामने आने के बाद आइजी मोहित अग्रवाल के आदेश पर दारोगा को निलंबित करके विभागीय जांच शुरू की गई है।

दुष्कर्म कांड के आरोपित दीपू यादव और सौरभ यादव के दारोगा पिता देवेंद्र यादव कन्नौज पुलिस में तैनात है। वह कन्नौज की छिबरामऊ थाने की मंडी चौकी का प्रभारी है। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जब आरोपित दारोगा को लेकर जांच शुरू की गई तो पता चला कि मंगलवार को उसकी ड्यूटी जालौन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम लगाई गई थी।

वह जालौन पहुंचा और आमद भी दर्ज कराई, मगर उसके कुछ देर बाद से ही वह लापता हो गया। आइजी ने बताया कि गैर हाजिर दारोगा देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस नए तथ्य के सामने आने के बाद पीडि़त परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को बल मिला है कि दारोगा ने ही अपने बेटों को आरोपित बनाने के विरोध में पीडि़ता के पिता की ट्रक से कुचलकर हत्या की साजिश रची। जिस तरह से पकड़े गए ट्रक में खून के निशान नहीं मिले हैं, उससे भी षडय़ंत्र के संकेत मिल रहे हैं।