कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी अप्रैल माह में कैंटोनमेंट क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित करके उन्हें हटवाने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे माननीय न्यायालय के आदेश का परिपालन भी सुनिश्चित हो सकेगा। गौरतलब है कि मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए थे जिसके परिपालन में ही आज बैठक बुलाई गई थी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन अभी से कमर कस लें, जिससे अप्रैल माह में हर हाल में अतिक्रमण हटाया जा सके। उन्होंने फील थाने के अंतर्गत भी हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर तथा उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की पहचान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण हट जाने से आम जनमानस को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ अन्य बेहतर सुविधाएं प्राप्त होने और माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन भी सुनिश्चित हो सकेगा।
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…
कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
This website uses cookies.