कानपुर जिलाधिकारी की जनसुनवाई: क्षतिग्रस्त पुल और अवैध कब्जों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
कानपुर नगर : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्य बिन्दु:
क्षतिग्रस्त पुल की शिकायत: मर्दनपुर, बिधनू निवासी यशवंत सिंह ने मर्दनपुर-कंचनपूर्वा पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों के आवागमन में हो रही कठिनाइयों के बारे में शिकायत की। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अवैध कब्जे की शिकायत: ग्राम भैसऊ, शिवराजपुर निवासी मिथिलेश ने अपनी खरीदी गई भूमि पर दबंगों द्वारा शौचालय टैंक और पिलर बनाकर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह भी बताया कि सार्वजनिक भूमि पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है, और पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत, शिवराजपुर को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
अन्य शिकायतें: जनसुनवाई में अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।