कानपुर

कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का सख्त रुख, विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण कार्यों में खामियों पर दिए कड़े निर्देश

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

कानपुर नगर : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधार के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए।

महिला छात्रावास में सुस्ती पर फटकार

 

जिलाधिकारी ने सबसे पहले निर्माणाधीन 100 शैय्या महिला छात्रावास का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति और गुणवत्ता में कमी देख उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “छात्राओं की सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा। समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें।”

विद्युत सुधार कार्य में लापरवाही पर नाराजगी

 

इसके बाद जिलाधिकारी ने परिसर में चल रहे विद्युत सुधार कार्य का जायजा लिया। कई जगह खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। विद्युत लाइनों की सुरक्षा और मानकों के पालन पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए।

सीवर लाइन और जलाशय निर्माण में खामियां उजागर

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीवर लाइन, भूमिगत जलाशय और ट्यूबवेल के निर्माण कार्यों की भी जांच की। यहां भी निर्माण में कमियां सामने आईं, जिस पर उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “इन कार्यों में देरी और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र सुधार सुनिश्चित करें।”

प्रशासन का सख्त संदेश

 

जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण और कड़े रुख से यह संदेश साफ है कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा। उनके निर्देशों के बाद अब संबंधित विभागों पर तेजी से कार्य पूरा करने और खामियों को दूर करने का दबाव बढ़ गया है। यह कदम विश्वविद्यालय परिसर को बेहतर सुविधाओं से लैस करने की दिशा में अहम साबित हो सकता है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में करंट लगने से किशोरी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…

12 hours ago

पुखरायां में व्यापारी से लूट: मिर्च पाउडर फेंककर लाखों का माल उड़ाया

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…

20 hours ago

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी: सुनवरसा मैथा में शिक्षा पर मंथन

कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…

20 hours ago

महिला संबंधी अपराध में मंगलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…

1 day ago

कानपुर देहात में शराब के नशे में धुत युवक ने की मासूम की हत्या,पत्नी बेटी गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…

1 day ago

कानपुर देहात में युवकों ने फॉर्म भरने का झांसा देकर बुजुर्ग किसान से की 90 हजार की ठगी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…

1 day ago

This website uses cookies.