G-4NBN9P2G16
कानपुर नगर: आज दोपहर हीर पैलेस के निकट स्थित यूआईडीएआई आधार सेवा केंद्र पर लोगों ने एक अनोखा नज़ारा देखा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं केंद्र पहुँचे और आम नागरिक की तरह सभी औपचारिकताएँ पूरी कर अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराया। उनका आधार बने दस वर्ष से अधिक हो चुका था, इसलिए उन्होंने दस्तावेज़ और बायोमेट्रिक अद्यतन कराकर लोगों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया।
केंद्र पर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए कि उनके जिले का जिलाधिकारी भी आम आदमी की तरह आधार कार्ड से जुड़ा कार्य कराने पहुँचा है। डीएम ने फिंगरप्रिन्ट स्कैन, आइरिश स्कैन और अपनी तस्वीर अद्यतन कराई।
बच्चों के लिए अनिवार्य अपडेट
जिलाधिकारी ने मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जब बच्चों का आधार पाँच वर्ष की आयु में बनाया जाता है, तब उनके फिंगरप्रिंट पूरी तरह विकसित नहीं होते। इसलिए पाँच से सात वर्ष की आयु के बीच बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा निशुल्क अपडेट किया जाता है। यदि यह अपडेट सात वर्ष की आयु के बाद कराया जाए तो सौ रुपये शुल्क देना पड़ता है। इसी प्रकार पंद्रह से सत्रह वर्ष की आयु में भी बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है और यह प्रक्रिया निशुल्क होती है। पाँच वर्ष की आयु पर बच्चे का फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो दर्ज करना ज़रूरी है, जबकि पंद्रह वर्ष की आयु पर भी यह प्रक्रिया अनिवार्य है, ताकि आधार जीवन भर सटीक बना रहे।
शुल्क और ऑनलाइन सुविधा
डीएम ने जानकारी दी कि निर्धारित चरणों से बाहर बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर सौ रुपये शुल्क लगता है। वहीं नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों का अपडेट पचास रुपये में किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज़ नागरिक माय आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) और सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) के माध्यम से भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
दस वर्ष बाद दस्तावेज़ अपडेट की सिफारिश
उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई की ओर से यह सिफारिश की गई है कि जिन नागरिकों का आधार बने दस वर्ष या उससे अधिक हो गए हैं, वे अपने दस्तावेज़ अवश्य अपडेट कराएँ। यह नियम अनिवार्य नहीं है, लेकिन ऐसा करने से आधार से जुड़ी सभी जानकारी सही बनी रहती है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक़्क़त नहीं आती।
ये भी पढ़े- कानपुर : बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट का राज्यव्यापी अभियान
पता और मोबाइल रखें अद्यतन
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपना मोबाइल नंबर और पता हमेशा सही और अद्यतन रखें। नज़दीकी आधार केंद्र का पता आधार भूवन पोर्टल (https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/) और अपॉइंटमेंट पोर्टल (https://appointments.uidai.gov.in) से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
डीएम ने कहा कि आधार अपडेट करना बेहद आसान है। आधार अद्यतन रहेगा तो योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
This website uses cookies.