वाराणसी
एकमुश्त समाधान योजना तहत निकाली गई रैली
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपकेंद्र रौनाकला के द्वारा मुनारी बाजार से रैली निकाली गई , रैली मुनारी बाजार से होते हुए मु ना री गांव में भी एकमुश्त समाधान योजना स्कीम के तहत रैली निकाली गई.

चौबेपुर,वाराणसी : विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपकेंद्र रौनाकला के द्वारा मुनारी बाजार से रैली निकाली गई , रैली मुनारी बाजार से होते हुए मु ना री गांव में भी एकमुश्त समाधान योजना स्कीम के तहत रैली निकाली गई जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा मोहम्मद हरीश ने बाजार वासियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बताए की एकमुश्त समाधान योजना स्कीम के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में सौ परसेंट का ब्याज दर में छूट है तथा निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिलों में भी सौ परसेंट का ब्याज दर में छूट है वही वाणिज्यक उपभोक्ताओं के बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज में छूट है तथा उन्होंने बताया कि ₹100000 से अधिक बकायेदारों के लिए भुगतान अधिकतम 12 किस्तों में होगी। वही मौके पर मोहम्मद हरीश, गौरव सिंह ननकू ,विवेक ,राजेंद्र यादव आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.