कानपुर देहात : अवैध खनन पर बड़ी करवाई,दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर सीज
सिकंदरा कानपुर देहात,अमन यात्रा :बीती देर रात थाना क्षेत्र के बिलासपुर घाट के समीप अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को थाना पुलिस ने मौके से पकड़कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
अमराहट थाना क्षेत्र के बिलासपुर घाट के समीप देर रात ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने बताया कि उप जिलाधिकारी सिकंदरा रमेश चंद्र यादव व क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के दिशा निर्देशन में मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना पर बिलासपुर घाट के समीप बालू का अवैध खनन कर रहे थाना क्षेत्र के बिछावली गांव निवासी आनंद कुमार पुत्र जगत सिंह व बाबू सिंह उर्फ श्यामाचरण पुत्र कन्हैया लाल को मय अवैध खनन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टरों के साथ पकड़ कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान पकड़े गए ट्रैक्टरों को सीज किया गया है।