कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग व व्यापार बंधु की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई, निर्वाध बिजली आपूर्ति, सड़कों व नालियों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अतिक्रमण की शिकायतों का निस्तारण करने का आदेश दिया। साथ ही, रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिन सड़कों के लिए शासन से मरम्मत या निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, उनके लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में गत बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि रनियां सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया जारी है, और अतिक्रमण पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। नालियों व सड़कों की सफाई और मरम्मत का काम भी प्रगति पर है।
उपायुक्त राज्यकर ने शासन की योजनाओं से व्यापारियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्पडेस्क स्थापित करने और योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निपटाया जाए, ताकि उन्हें बेहतर माहौल मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, उपायुक्त राज्यकर सहित संबंधित अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी बंधु मौजूद रहे। यह बैठक जिले के औद्योगिक और व्यापारिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.