कानपुर देहात: एक साल पहले हुई थी शादी, विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला
जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतापुर मजरा मल्लाहनपुरवा में बीते गुरुवार को एक 20 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

- कानपुर देहात: विवाहिता की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- मृतका के परिजन घटना से सदमे में हैं।
- परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कानपुर देहात: जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतापुर मजरा मल्लाहनपुरवा में बीते गुरुवार को एक 20 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रियंका देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जनपद औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर निवासी सुरेश चंद्र की पुत्री प्रियंका देवी की शादी एक वर्ष पहले डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतापुर मजरा मल्लाहनपुरवा निवासी मनोज उर्फ आशीष के पुत्र छोटे उर्फ अशोक के साथ हुई थी। गुरुवार को प्रियंका ने अपने घर के छप्पर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका की सास को हुई, जिन्होंने मायके पक्ष को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रियंका के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर बदहवास हो गए। मृतका के पिता सुरेश चंद्र ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर डेरापुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
घटना से मृतका के परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, जिसके लिए पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.