कानपुर देहात: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर जोत गांव निवासी 32 वर्षीय किसान रवि मिश्रा ने बैंक के कर्ज और फसल बर्बादी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की रात उन्होंने भूसे के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सुबह जब उनके भाई हिमांशु भूसा लेने गए, तो रवि को फंदे पर लटका देख वह बदहवास हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अरुण कुमार की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक रवि के पिता रामचंद्र ने आठ साल पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिसाही से क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रुपए का लोन लिया था। समय पर भुगतान न करने पर यह राशि बढ़कर 4.30 लाख रुपये हो गई थी। इसके अलावा बंबा से ज्यादा पानी आने की वजह से किसान की 6 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई थी। बैंक अधिकारी लगातार लोन चुकाने का दबाव बना रहे थे।
फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किए जाने के पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी नीलम, पुत्री अवनी, भाई हिमांशु, अरुण और श्याम का रो रो कर बुरा हाल था। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दांती गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया…
कानपुर देहात में आज, नगर पालिका परिषद पुखरायां की बोर्ड बैठक पालिका मीटिंग हॉल में…
कानपुर देहात में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति की मौत…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, राकेश सचान ने आज…
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
This website uses cookies.