कानपुर देहात: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर जोत गांव निवासी 32 वर्षीय किसान रवि मिश्रा ने बैंक के कर्ज और फसल बर्बादी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की रात उन्होंने भूसे के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सुबह जब उनके भाई हिमांशु भूसा लेने गए, तो रवि को फंदे पर लटका देख वह बदहवास हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अरुण कुमार की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक रवि के पिता रामचंद्र ने आठ साल पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिसाही से क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रुपए का लोन लिया था। समय पर भुगतान न करने पर यह राशि बढ़कर 4.30 लाख रुपये हो गई थी। इसके अलावा बंबा से ज्यादा पानी आने की वजह से किसान की 6 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई थी। बैंक अधिकारी लगातार लोन चुकाने का दबाव बना रहे थे।
फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किए जाने के पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी नीलम, पुत्री अवनी, भाई हिमांशु, अरुण और श्याम का रो रो कर बुरा हाल था। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.