सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। प्रोविंशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से कानपुर देहात के स्थान पर ग्रेटर कानपुर नाम दिए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र पेश किया गया है जो भाजपा की ओर से जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को प्रेषित है। इस पत्र को प्रेषित करते हुए जिला संयोजक प्रवीण शर्मा ने सरकार से मांग की है कि जिले के नाम में देहात जुड़ा होने के कारण अनेक बार बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने से दूर भागती हैं, उनकी मान्यता है कि यह कानपुर नगर का कोई बहुत ही पिछड़ा एवं अविकसित क्षेत्र है जहां औद्योगिक इकाइयों के लिए कोई कोई संभावना नहीं है।
ये भी पढ़े- सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में मनाया गया बाढ़ आपदा प्रबंधन पखवाडा
श्री शर्मा ने पत्र में प्रदेश सरकार को जानकारी देते हुए कहा है कि यहां 2000 से अधिक औद्योगिक आस्थान है और दो राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर झांसी एवं कानपुर दिल्ली इस जनपद को प्राप्त हैं इतना ही नहीं अभी हाल ही में जनपद को चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु पर्याप्त धन स्वीकृत किया गया है और उस पर काम चल रहा है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, 50 शैया से सुसज्जित आयुष चिकित्सालय इस जनपद की शोभा है और आवश्यकता पूर्ति करने वाले भी साबित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1981 में जनपद कानपुर देहात का अस्तित्व उस समय आया था जब कानपुर नगर में हर तरह का दबाव अनुभव किया जा रहा था और तत्कालीन प्रदेश सरकार ने इसे कानपुर देहात के नाम से अलग जिला बना दिया। हालांकि जन भावनाओं का आदर करते हुए बहुजन समाज पार्टी की सरकार में इसे रमाबाई नगर नाम दिया गया किंतु समाजवादी सरकार आते ही वह फिर कानपुर देहात में बदल गया। बताते चलें कि अभी कुछ माह पूर्व क्षेत्रीय जनों की भावनाओं को लेकर अहिल्याबाई होलकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता ने भी शासन को पत्र लिखा था कि कानपुर देहात की जगह ग्रेटर कानपुर कर दिया जाए।
ये भी पढ़े- मंडी में लगा इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी
पता चला है कि प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जब यह पत्र कैबिनेट में रखा तो इस पत्र के संबंध में जिलाधिकारी कानपुर देहात को लिखा गया कि वह इसके संबंध में अपनी आख्या अविलंब प्रस्तुत करें और इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपने अधीनस्थों को पद प्रेषित करते हुए अपेक्षा की गई है कि इस संबंध में अपने विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें साथ ही समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके नाम परिवर्तन के औचित्य एवं आवश्यकता पर चर्चा की जाए।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.