कानपुर देहात की नई कार्यकारिणी गठन का आयोजन
उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा संघ, जनपद कानपुर देहात की पुरानी कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल जून-2024 को समाप्त हो चुका है। शासनादेश दिनांक 04-07-2018 के अनुसार जनपद कानपुर देहात की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसके लिये दिनांक 06-07-2024 समय 11ः00 बजे पूर्वान्ह में जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि सुरेश पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष उपासा, प्रादेशिक संगठन के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई, जिसमें निम्न विवरणानुसार नई कार्यकारिणी के सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा संघ, जनपद कानपुर देहात की पुरानी कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल जून-2024 को समाप्त हो चुका है। शासनादेश दिनांक 04-07-2018 के अनुसार जनपद कानपुर देहात की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसके लिये दिनांक 06-07-2024 समय 11ः00 बजे पूर्वान्ह में जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि सुरेश पाण्डेय जी, उपाध्यक्ष उपासा, प्रादेशिक संगठन के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई, जिसमें निम्न विवरणानुसार नई कार्यकारिणी के सदस्यों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया है। निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार, कार्यालय वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी गौतम कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, उपाध्यक्ष संदेश बाजपेई कार्यालय डी०आर०डी०ए, और उपाध्यक्ष मृदुल दीक्षित कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, महामंत्री मुकेश यादव कार्यालय मनरेगा, संगठन मंत्री मयंक तिवारी कार्यालय वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, संयुक्त मंत्री संदीप सिंह सेंगर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, मो0 जफर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कुलश्रेष्ठ सिंह यादव कार्यालय वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, संप्रेक्षक अर्चना शर्मा कार्यालय जिला विकास अधिकारी, मीडिया प्रभारी राहुल त्रिपाठी कार्यालय जिला सूचना अधिकारी कानपुर देहात, संरक्षक चन्द्र कुमार सिंह ए0ए0ओ0 कार्यालय उपनिदेशक कृषि कानपुर देहात रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.