कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में सोमवार शाम अचानक आई तेज आंधी के चलते लगी आग में पांच घरों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।वहीं हादसे में एक गाय व उसके बच्चे की जलकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग ने गांव के सुशील,नन्हा सिंह,मानसिंह,दुर्गाप्रसाद तथा गजेन्द्र सिंह के घरों को अपनी चपेट में ले लिया तथा उनके घरों में रखा भूसा,गेहूं समेत कीमती सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललिता मेहता पुलिस फोर्स समेत तत्काल मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग में कीमती सामान समेत एक गाय व उसके बच्चे की भी जलकर मौत हो गई है।सूचना पर प्रशासन ने भी मौके पर जांच की।प्रशासन ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।थाना प्रभारी लालित मेहता ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कानपुर देहात में कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान…
कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई…
रसूलाबाद (कानपुर देहात)। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रसूलाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत…
गजनेर (कानपुर देहात)। कानपुर देहात पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने…
कानपुर देहात। नगर पालिका परिषद पुखरायां के वार्ड नंबर 11, शास्त्री नगर के कर्मठ और…
कानपुर नगर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के व्यस्त इटारा बाजार में एक दुस्साहसिक चोरी की…
This website uses cookies.