उत्तरप्रदेशऔरैया
कानपुर देहात के बच्चे कंचौसी में देंगे परीक्षा
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 03 जून 2022 को आ रहे हैं।
कंचौसी,औरैया,अमन यात्रा । महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 03 जून 2022 को आ रहे हैं। मंगलपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण जनका देवी महाविद्यालय केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर परीक्षाएं प्रवाहित होने की आशंकाएं बनी थी। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने 03 जून 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र में परिवर्तन किया है।
अब परीक्षा 464 परीक्षार्थी की कंचौसी में स्थित दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में में होगी। विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण जनका देवी महाविद्यालय में कला 464 परीक्षार्थियों का केंद्र है। इसी कॉलेज की बालिकाओं का परीक्षा केंद्र है। जय श्री बालाजी महाविद्यालय और गौरी शंकर द्विवेदी महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में ही है। महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के कार्यक्रम को लेकर 03 जून 2022 की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को सुरक्षा के कारणों से रोकने से असहज स्थिति बनने की आशंकाएं भी बनी थी।