रनियां : थाना क्षेत्र के हाईवे पर चिटिकपुर स्थित एक गन हाउस में चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर चार असलहे, एक एयर पिस्टल तथा एक एयर गन व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस पार कर दिए। सुबह घटना की सूचना से रनियां कस्बे में सनसनी फैल गई। वारदात की जानकारी पर स्थानीय लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर सीओ, एसओजी टीम, रनियां इंस्पेक्टर सहित डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने छानबीन शुरू की।
रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर चौराहे पर कानपुर नगर के काकादेव निवासी राजेश सिंह परिहार की परिहार गन हाउस के नाम से हाईवे किनारे दुकान संचालित है। दुकान पर चिराना गांव निवासी अरुण कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह सेल्समैन हैं। शुक्रवार की सुबह दुकान के बगल में रहने वाले एक पड़ोसी ने राजू सिंह को दुकान का ताला टूटा पड़ा होने की सूचना दी। इसके बाद राजू सिंह दुकान पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इधर थाने में गन हाउस में चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को मिलते ही आनन-फानन दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचकर पुलिस हैरान रह गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ सदर तनु उपाध्याय, एसओजी प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर रनियां मुकेश सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए और माती से पहुंचे डॉग स्क्वायड ने चोरों की तलाश की।
इस संबंध में सेल्समैन राजू सिंह ने बताया कि कुल चार असलहे चोर ले गए हैं, जिसमें दो सिंगल बैरल और दो डबल बैरल बंदूकें शामिल हैं। इसके अलावा दो एयर पिस्टल, एक एयर गन और 0.32 बोर के 75 व 12 बोर के 71 जिंदा कारतूस भी चोरी हो गए हैं। असलहा और कारतूस की चोरी की घटना रनियां सहित पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस संबंध में एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि गन हाउस में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है और वहां की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। गहन जांच की जा रही है और जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
रनियां। रनियां थाने से मात्र 200 मीटर दूर हाईवे किनारे स्थित गन हाउस में चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। चोरों ने चार बंदूकें और भारी मात्रा में कारतूस पार कर दिए।
रनियां थाने में इंस्पेक्टर, एसएसआई, चार एसआई सहित 40 लोगों की तैनाती है और क्षेत्र में पांच जगह पर पुलिस की पिकेट लगती है। इसके बावजूद असलाहों का चोरी हो जाना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
चोरी की इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में भी चिंता बढ़ा दी है। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और गश्त बढ़ाई जाएगी।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग भी सतर्क हो गए हैं और अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार सुबह बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा बाथरूम में खून से…
अमन यात्रा ब्यूरो। नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात की जिला युवा अधिकार प्रिया तिवारी जी…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के भौतिक रसायन अनुभाग में स्थित कान्फ्रेंस…
कानपुर देहात। 12 नवंबर को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित 52 सी मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी…
पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
This website uses cookies.