कानपुर देहात
कानपुर देहात : खोया हुआ बैग पाकर युवक के चेहरे पर दिखी खुशी

सौरभ मिश्रा संवाददाता
कानपुर देहात,अमन यात्रा : रुरा थाना के डायल 112 पुलिस की सर्तकता एक और मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस को तिगाई पेट्रोल पंप के पास रास्ते में बैग पड़ा मिला कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार त्रिपाठी ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बैग को बैग मालिक ब्रजेश पाल कठारा कानपुर देहात निवासी को सुपुर्द कर दिया जिसे पाकर बेग के मालिक के चेहरे पर खुशी छा गयी। जानकारी के अनुसार बीते 13 नवम्बर को डायल 112 के कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी व होमगार्ड संदीप कुमार द्वारा रास्ते में बैग पड़ा मिला बैग को उठा कर जानकारी करके बैग मालिक को सुपुर्द कर दिया |
कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार त्रिपाठी व संदीप कुमार के माध्यम से उन्होंने जानकारी करके उन्होंने रुरा चौराहे के पास बैग मालिक ने अपना बैग बताया शुक्रवार को दोपहर लगभग एक व्यक्ति नाम विकास पाल पुत्र ब्रजेश पाल कठारा कानपुर देहात निवासी पुत्र कुंजीलाल निवासी ने अपने बैग में पुराने इस्तेमाल वाले कपड़े और अन्य समान आदि की पहचान होने पर कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बैग को बैग मालिक के सुपुर्द कर दिया। ब्रजेश पाल द्वारा अपनी मेहनत की कमाई द्वारा लाए हुए कपड़े व अन्य सामान वापस प्राप्त होने पर डायल 112 सिपाहियों के इस नेक कार्य के लिए हृदय से भूरी भूरी प्रशंसा धन्यवाद दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.