G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी हुआ ऑटो रिक्शा बरामद किया है। इस संबंध में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेंज, हरीश चंदर के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में जनपद में घटनाओं की रोकथाम और खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई, 2025 को शिवम कुमार (पुत्र राधेश्याम) निवासी रामनगर, रूरा ने थाना रूरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उनका ऑटो (यूपी 77 एटी 2308) घर के बाहर से चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना रूरा पर प्राथमिकी संख्या 232/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर आज, 20 जुलाई, 2025 को रूरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पुल अकबरपुर रोड, हसनापुर की तरफ से लगभग 11:50 बजे विशाल (पुत्र धर्मेंद्र चमार, उम्र करीब 18 वर्ष, निवासी ग्राम पुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) को चोरी हुए ऑटो यूपी 77 एटी 2308 के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी विशाल को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि 1-2 जुलाई, 2025 की रात करीब 10:00 बजे वह अपने साथी अमित (पुत्र स्वर्गीय रामलखन, निवासी ग्राम पुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) और श्यामजी (निवासी हसनापुर, थाना रूरा, कानपुर देहात) के साथ रूरा चौराहे पर कुछ खाने-पीने आए थे। गुप्ता जी की दुकान से मोमोस, फिंगर और कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद वे पावर हाउस के पास बातचीत कर रहे थे, तभी पैसे न होने पर उन्होंने कुछ “काम” करने की योजना बनाई।
वे पावर हाउस के बगल से रामनगर मोहल्ले की गलियों में गए, जहां उन्हें सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा दिखाई दिया। तीनों ने उसे चुराने की योजना बनाई। विशाल ने बताया कि उसने चाबी न होने के कारण ऑटो को डायरेक्ट कर स्टार्ट किया और वह चालू हो गया। दोनों साथी ऑटो में बैठ गए और विशाल उसे चला रहा था। उन्होंने पहले ऑटो को थोड़ा पीछे लिया और फिर डेरापुर रोड से होते हुए हसनापुर जाने का फैसला किया। विशाल ने ऑटो को भटौली होते हुए हसनापुर गांव में श्यामजी के घर छिपा दिया और वे तीनों अपने-अपने घर चले गए।
पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक अनूठी शादी का मामला सामने आया है।यहां थाना परिसर के पास… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सट्टी थाना क्षेत्र के रुरगांव निवासी एक युवक की बिजली का… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के ज्योति गांव में शनिवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।परिणामस्वरुप… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा द्वितीय में एक युवक को जहरीले कीड़े ने डस लिया।जिसे पुखरायां सीएचसी… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में टप्पेबाजी का एक मामला सामने आया है।डेरापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग… Read More
कानपुर देहात: कानपुर देहात के गिरधरपुर गांव में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री के 'मन की बात'… Read More
This website uses cookies.