G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

कानपुर देहात: चोरी का ऑटो बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी हुआ ऑटो रिक्शा बरामद किया है। इस संबंध में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

कानपुर देहात पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी हुआ ऑटो रिक्शा बरामद किया है। इस संबंध में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेंज, हरीश चंदर के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में जनपद में घटनाओं की रोकथाम और खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई, 2025 को शिवम कुमार (पुत्र राधेश्याम) निवासी रामनगर, रूरा ने थाना रूरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उनका ऑटो (यूपी 77 एटी 2308) घर के बाहर से चोरी कर लिया था। इस संबंध में थाना रूरा पर प्राथमिकी संख्या 232/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर आज, 20 जुलाई, 2025 को रूरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पुल अकबरपुर रोड, हसनापुर की तरफ से लगभग 11:50 बजे विशाल (पुत्र धर्मेंद्र चमार, उम्र करीब 18 वर्ष, निवासी ग्राम पुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) को चोरी हुए ऑटो यूपी 77 एटी 2308 के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी विशाल को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि 1-2 जुलाई, 2025 की रात करीब 10:00 बजे वह अपने साथी अमित (पुत्र स्वर्गीय रामलखन, निवासी ग्राम पुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात) और श्यामजी (निवासी हसनापुर, थाना रूरा, कानपुर देहात) के साथ रूरा चौराहे पर कुछ खाने-पीने आए थे। गुप्ता जी की दुकान से मोमोस, फिंगर और कोल्ड ड्रिंक लेने के बाद वे पावर हाउस के पास बातचीत कर रहे थे, तभी पैसे न होने पर उन्होंने कुछ “काम” करने की योजना बनाई।

वे पावर हाउस के बगल से रामनगर मोहल्ले की गलियों में गए, जहां उन्हें सड़क किनारे एक ऑटो खड़ा दिखाई दिया। तीनों ने उसे चुराने की योजना बनाई। विशाल ने बताया कि उसने चाबी न होने के कारण ऑटो को डायरेक्ट कर स्टार्ट किया और वह चालू हो गया। दोनों साथी ऑटो में बैठ गए और विशाल उसे चला रहा था। उन्होंने पहले ऑटो को थोड़ा पीछे लिया और फिर डेरापुर रोड से होते हुए हसनापुर जाने का फैसला किया। विशाल ने ऑटो को भटौली होते हुए हसनापुर गांव में श्यामजी के घर छिपा दिया और वे तीनों अपने-अपने घर चले गए।

विशाल ने बताया कि श्यामजी और अमित फिलहाल बाहर चले गए हैं। विशाल की कल श्यामजी से बात हुई थी कि वह ऑटो लेकर कानपुर आ जाए और वे मिलकर उसे कहीं बेच देंगे। आज विशाल श्यामजी के घर ग्राम हसनापुर से ऑटो उठाकर कानपुर जा रहा था, तभी ऑटो गांव से निकलने के बाद अकबरपुर रोड पर करीब 500-600 मीटर पहले खराब हो गया और स्टार्ट नहीं हो रहा था। मिस्त्री लेने के लिए वह पैदल अकबरपुर रोड पर जा रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया। विशाल ने स्वीकार किया कि यह ऑटो उन्होंने तीनों ने मिलकर योजना बनाकर चोरी किया था।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में पुलिस थाने के पास मंदिर में प्रेमी युगल ने की शादी

पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक अनूठी शादी का मामला सामने आया है।यहां थाना परिसर के पास… Read More

3 hours ago

दर्दनाक हादसा: करंट लगने से शटरिंग मिस्त्री की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सट्टी थाना क्षेत्र के रुरगांव निवासी एक युवक की बिजली का… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में दो पक्षों के बीच फायरिंग में तीन लोग घायल,दो गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के ज्योति गांव में शनिवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।परिणामस्वरुप… Read More

15 hours ago

युवक को जहरीले कीड़े ने डसा,हालत गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा द्वितीय में एक युवक को जहरीले कीड़े ने डस लिया।जिसे पुखरायां सीएचसी… Read More

17 hours ago

कानपुर देहात में दो अज्ञात बाइक सवारों ने बुजुर्ग से की 7400 रुपए की टप्पेबाजी

पुखरायां।कानपुर देहात में टप्पेबाजी का एक मामला सामने आया है।डेरापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग… Read More

17 hours ago

मन की बात सुनने के बाद ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

कानपुर देहात:  कानपुर देहात के गिरधरपुर गांव में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री के 'मन की बात'… Read More

18 hours ago

This website uses cookies.