ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।कानपुर देहात में थाना डेरापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीते शुक्रवार की रात्रि चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार की रात्रि थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गलुवापुर की तरफ से एक साथ आ रही तीन मोटरसाइकिलों को रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मय चोरी की मोटरसाइकिलों समेत दबोच लिया वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ मौके से भागने में सफल हो गया।पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना नाम पता 1 अरसद पुत्र अशरफ निवासी वार्ड नं 10 प्रताप नगर कस्बा व थाना डेरापुर तथा 2 आजिम उर्फ आजम पुत्र बादशाह निवासी कस्बा रसधान थाना सिकंदरा बताया है।वहीं तीसरा उलरापुर निवासी अंकित यादव अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ मौके से भाग निकला।
पूंछतांछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग भागे हुए साथी अंकित यादव से मिलकर मोटरसाइकिल चोरी का काम करते हैं।पहचान छिपाने के लिए दूसरी गाड़ियों की नंबर प्लेट लगा देते हैं या फिर नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार,एस आई धीरेंद्र सिंह,एस आई अमरेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कांधी, एस आई केशव देव,एस आई धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेबल रवि कुमार व कांस्टेबल शेखर का सराहनीय योगदान रहा।आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.