कानपुर देहात

कानपुर देहात: “जनता के द्वार” पहुंचे प्रभारी मंत्री, बाढ़ पीड़ितों को दिया सहारा

जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने आज भोगनीपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों चपरघटा और आढ़न का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना।

 

कानपुर देहात: जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने आज भोगनीपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों चपरघटा और आढ़न का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

राहत कार्यों का जायजा और मानवीय संवेदना

‘मेरी सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत डॉ. निषाद ने बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार आपदा की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों को भोजन परोसा और लगभग 40 परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।

अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

मंत्री ने जिलाधिकारी कपिल सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि:

  • प्रत्येक बाढ़ग्रस्त गांव में आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की जाए।
  • बाढ़ का पानी उतरने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
  • क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
  • प्रत्येक परिवार तक राहत किट पहुंचाई जाए और रहने के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था हो।
  • राहत शिविरों में साफ-सफाई, शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
  • बच्चों, वृद्धों और महिलाओं की विशेष देखभाल की जाए।
  • पशुओं के लिए चारे और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हो।

डॉ. निषाद ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इन राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य  सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

भाई-बहन के अटूट रिश्ते का सम्मान, चन्द्रा फिलिंग स्टेशन ने बहनों को दिया मुफ्त पेट्रोल

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…

16 hours ago

कानपुर देहात : स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी भीड़, 1766 लोगों का हुआ इलाज

कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…

17 hours ago

तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कर जिले का मान बढ़ाएं : जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…

18 hours ago

कानपुर देहात में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,तेज रप्तार कार ने मारी टक्कर

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…

18 hours ago

अकोढ़ी गांव में रक्षाबंधन के मौके पर तीन दिवसीय दंगल और मेले की तैयारियां पूरी

पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…

2 days ago

गौशाला में अव्यवस्था, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…

2 days ago

This website uses cookies.