अमन यात्रा, अकबरपुर। कानपुर देहात जनपद के रामस्वरूप ग्रामोद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. मुकेश चंद्र द्विवेदी को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण बसंती रिसर्च/ लिटरेचर एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जन कल्याण समिति उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन एवं अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुकेश चंद्र द्विवेदी को वर्ष 2023 का यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। डॉक्टर द्विवेदी द्वारा उच्च शिक्षा में अनवरत सेवा, प्रशासनिक दक्षता एवं शैक्षिक शोध के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व विद्यार्थियों के निर्देशन एवं परामर्श संबंधी व्यापक क्रियाकलापों को संज्ञान में लेते हुए उक्त संस्था द्वारा उनके नाम का चयन किया गया है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालिदास अकादमी में आयोजित भव्य आयोजन में डॉ. मुकेश चन्द्र द्विवेदी को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश पाण्डेय, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के प्रो. उमापति दीक्षित, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जन-कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन बैरागी ने संयुक्त रूप से यह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड, मोमेंटो एवं मेडल डॉ. द्विवेदी को प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलानुशासक, प्रोफेसर एवं ख्यातिलब्ध शिक्षाविद सम्मिलित हुए। डॉ. द्विवेदी की इस उपलब्धि पर विभिन्न शिक्षाविदों एवं इष्ट मित्रों ने बधाइयां दी हैं।
कानपुर देहात। बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल की आयुषी द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा…
पुखरायां (कानपुर देहात)। आज पुखरायां के विकास मानचित्र पर एक सुनहरी लकीर खिंची। मुहल्ला दीनदयाल…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। चिलचिलाती धूप और झुलसाती गर्मी... ऐसे मौसम में राहत की एक ठंडी…
कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में टीन शेड को लेकर दो पक्षों…
कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र में रविवार को मरुआ शाहजहांपुर गांव के चंद्रप्रकाश उर्फ…
This website uses cookies.