कानपुर देहात जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज में दो छात्राओं ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा जनपद के आम जनमानस को बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने की मंशा से अरबो रुपए खर्च करके अभी हाल में निर्मित कराए गए मेडिकल कॉलेज का शनिवार को दो छात्राओं ने कॉलेज में अपना दाखिला करा करके मेडिकल कॉलेज के संचालन का श्री गणेश कर दिया।
- प्रदेश सरकार की ओर से 50 सीटें की गई हैं निर्धारित
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा जनपद के आम जनमानस को बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने की मंशा से अरबो रुपए खर्च करके अभी हाल में निर्मित कराए गए मेडिकल कॉलेज का शनिवार को दो छात्राओं ने कॉलेज में अपना दाखिला करा करके मेडिकल कॉलेज के संचालन का श्री गणेश कर दिया। उपरोक्त नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में देश स्तर पर 7 सीटें शासन द्वारा आरक्षित की गई थी। लेकिन उपरोक्त आरक्षित सीटों पर एक भी छात्र ने शनिवार तक अपना प्रवेश का आवेदन नहीं प्रस्तुत किया है। शनिवार को कानपुर नगर से खुशी जी एवं गाजीपुर से हेमा जी ने यहां पहुंचकर अपना प्रवेश का आवेदन प्रस्तुत किया।
मालूम हो कि शासन के निर्देशन पर जनपद कानपुर देहात में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के संचालन की कार्यवाही काफी तेजी से चल रही है। शासन के द्वारा उपरोक्त मेडिकल कॉलेज के लिए अभी फिलहाल 50 सीटों की अनुमति दी है। उपरोक्त मेडिकल कॉलेज में 7 सीटें राष्ट्रीय स्तर के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं शनिवार तक उपरोक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एक भी आवेदन पत्र नहीं आया है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सज्जन लाल वर्मा ने बताया है कि शनिवार को प्रदेश स्तर की सीटों पर कानपुर से खुशी जी एवं गाजीपुर से हेमा जी ने यहां पहुंच कर काउंसलिंग के क्रम में अपना प्रवेश करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर अमित डॉक्टर कुलदीप डॉक्टर शिवम डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव डॉक्टर रूबी डॉक्टर स्मृति के अलावा कर्मचारियों में रंजीत कुमार कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।