G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

कानपुर देहात: जन समस्याओं पर डीएम का कड़ा रुख, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आदेश

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में इन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सर्वाधिक 57 मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त, पुलिस विभाग की 03, विद्युत विभाग की 07, आपूर्ति विभाग की 02, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय की 05, पीडब्लूडी विभाग की 01 और जल निगम की 01 शिकायतें भी प्राप्त हुईं।

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि उन्हें प्राप्त हुई सभी समस्याओं और शिकायतों का समाधान उच्च गुणवत्ता के साथ करना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों को तत्काल मौके पर जाकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने छोटे-छोटे मामलों को भी पूरी गंभीरता से लेने और उन पर तत्परता से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

समाधान दिवस के दौरान लोगों ने विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित अपनी परेशानियां जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने और किए गए निस्तारण से शिकायतकर्ताओं को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल और तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

अंत में, जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को गर्मी के मौसम की गंभीरता को देखते हुए सभी तालाबों को प्राथमिकता से पानी से भरवाने और इसकी विस्तृत रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में नालियां साफ नहीं हैं, वहां डीसी मनरेगा के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल सफाई कार्य कराया जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी राजकुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

12 minutes ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

47 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

57 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.