कानपुर देहात

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, गंगा एवं वेटलैण्ड समिति की बैठक

कानपुर देहात में जिलाधिकारी कपिल सिंह ने जिला पर्यावरण, गंगा और वेटलैण्ड समिति की बैठक की। वृक्षारोपण की जियो टैगिंग, हरित चौपाल गठन, नून नदी पुनरोद्धार और गंगा सम्मान पुरस्कार हेतु आवेदन पर चर्चा हुई।

कानपुर देहात: कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति और जिला वेटलैण्ड समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन जिलाधिकारी व समिति अध्यक्ष कपिल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण की देखरेख पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

वृक्षारोपण और जियो टैगिंग पर निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में लगाए गए पौधों की निरंतर सिंचाई और अनुरक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि सफलता दर मानक अनुसार बनी रहे।
प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य 59,56,400 के सापेक्ष 59,57,251 पौधे जुलाई माह में रोपे जा चुके हैं।
उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. अपूर्वा पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और पंचायतीराज विभाग द्वारा जियो टैगिंग का कार्य अपूर्ण है, जिस पर जिलाधिकारी ने 2 कार्य दिवसों में इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

हरित चौपाल का गठन होगा जल्द

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायतों में हरित चौपाल का गठन कर आयोजन कराने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधों की सिंचाई, सुरक्षा व्यवस्था और अनुरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रत्येक माह जीवितता रिपोर्ट समय से प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में भेजी जाए।

गंगा और नदियों के संरक्षण पर चर्चा

बैठक में जनपद के 61 अनटैप्ड नालों की सैंपलिंग कार्य नगर विकास विभाग को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मिले।
जिला गंगा समिति की समीक्षा में नून नदी के पुनरोद्धार को लेकर ब्लॉक अकबरपुर की ग्राम पंचायत रहनियापुर में उपायुक्त श्रम एवं मनरेगा और लघु सिंचाई विभाग को कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए।

गंगा सम्मान पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले राज्य गंगा सम्मान पुरस्कार हेतु पर्यावरण व नदी संरक्षण, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और स्वैच्छिक संगठनों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आवेदन शीघ्र प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में भेजे जाएँ।

ग्राम गंगा समितियों का गठन

जिला गंगा समिति ने निर्णय लिया कि जनपद में प्रवाहित नून, रिन्द और पाण्डु नदी के कैचमेंट एरिया में स्थित ग्राम पंचायतों में ग्राम गंगा समिति का गठन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग को जल्द से जल्द गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उप प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त मनरेगा समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना रुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया, पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना रुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था…

40 minutes ago

गणेश चतुर्थी: कानपुर देहात के एसपी ने कहिंजरी में की पूजा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कानपुर देहात: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।…

48 minutes ago

महिला ने देवर के विरुद्द दर्ज कराई गाली गलौज,मारपीट की रिपोर्ट,पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात। जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक मामला सामने आया है।एक…

2 hours ago

सचेंडी की ₹13 लाख की चोरी का खुलासा, चौकी इंचार्ज शेर सिंह की तत्परता ने दिलाया कानपुर पुलिस को श्रेय

कानपुर नगर/कानपुर देहात: कानपुर नगर और कानपुर देहात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दो…

3 hours ago

दहेज उत्पीड़न से आत्महत्या के मामले में आरोपी को 5 साल की जेल

कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस के 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत, थाना मंगलपुर पुलिस की प्रभावी…

4 hours ago

दुष्कर्म के आरोपी को कानपुर देहात पुलिस ने दबोचा

कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और…

4 hours ago

This website uses cookies.