कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजनाओं की प्रगति, आवेदनों की समीक्षा और चयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों की चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ शासनादेशों के अनुरूप की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने मत्स्य क्षेत्र में आधुनिकीकरण, कोल्ड चेन, प्रसंस्करण, विपणन और मूल्य संवर्धन संबंधी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना, मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करना है।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में वर्ष 2020 से 2023 तक जो आवेदक बैकआउट हुए थे, उनके स्थान पर वर्ष 2023 की प्रतीक्षारत सूची से चयन किए जाने के संबंध में भी समिति ने समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से मिले और मत्स्य पालन क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने के प्रयास तेज किए जाएँ।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को समय से अनुदान उपलब्ध कराया जाए और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव, सहकारिता अधिकारी प्रवीन कुमार, एक्सीयन सिंचाई विभाग सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र ने थाना रुरा का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था…
कानपुर देहात: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।…
कानपुर देहात। जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र के कछगांव से एक मामला सामने आया है।एक…
कानपुर नगर/कानपुर देहात: कानपुर नगर और कानपुर देहात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दो…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस के 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत, थाना मंगलपुर पुलिस की प्रभावी…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और…
This website uses cookies.