कानपुर देहात: जिला उद्योग व व्यापार बंधु की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बंधु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।

- औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर, व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान का आश्वासन
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बंधु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं और व्यापारियों की शिकायतों पर चर्चा हुई, साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
रनियां औद्योगिक क्षेत्र में सुधार कार्यों पर अपडेट
बैठक में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाने के संबंध में एनएचएआई ने बताया कि अधिकांश पोल हटा लिए गए हैं और शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। रनियां में ओवरब्रिज के प्रस्ताव को मुख्यालय स्तर पर भेजा गया है, स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा। अतिक्रमण के मामले में संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। यूपीसीडा ने साफ-सफाई और नालियों की मरम्मत का कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी, जबकि लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजे जाने और जल्द निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया।
डीएम के निर्देश: बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करें, शिकायतों का त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने, सड़कों व नालियों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और बिजली आपूर्ति की समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम गठित कर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। जीएम डीआईसी को उद्यमियों की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेने और समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।
व्यापारियों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से कार्रवाई का आह्वान
व्यापार बंधुओं द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को हेल्पडेस्क स्थापित कर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने और शासकीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने की हिदायत दी। उपायुक्त राज्यकर ने व्यापारियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, एआईजी स्टाम्प, उपायुक्त राज्यकर सहित उद्यमी और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.