कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 27-28 मार्च की रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोरों ने स्वास्थ्य केंद्र के कई कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के कंप्यूटर, लैपटॉप, मेडिकल उपकरण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
सीएचसी अधीक्षक दीपक गुप्ता के अनुसार, चोरों ने छह से अधिक कमरों को निशाना बनाया। चोरी किए गए सामान की सूची में कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, लैपटॉप, महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण, 4 ऑफिस चेयर, स्टील बेंच, 2 यूरो रैक और 800 नैपकिन शामिल हैं।
इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब फार्मासिस्ट अभिषेक शुक्ला ने कमरों के टूटे ताले देखे। उन्होंने तुरंत अधीक्षक दीपक गुप्ता को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि रात में स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ मौजूद था, फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने चोरी किए गए कुछ सामान को बरामद किया है, लेकिन अभी भी कई कीमती उपकरण गायब हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की गहन जांच कर रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु…
आबकारी विभाग की लचरता से अवैध ढाबा व चखना दुकानों में छलक रहा जाम, कब…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान…
This website uses cookies.