कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजन बेहाल

एक हृदय विदारक घटना में, पुखरायां के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिदखुरी गांव में रहने वाले गोपालदास यादव का 3 वर्षीय पुत्र शिव रविवार सुबह तालाब में डूब गया।

Story Highlights
  • बच्चे की मौत से गांव में शोक की लहर
  • अचानक हुई घटना ने परिवार को झकझोरा

पुखरायां: एक हृदय विदारक घटना में, कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिदखुरी गांव में रहने वाले गोपालदास यादव का 3 वर्षीय पुत्र शिव रविवार सुबह एक तालाब में डूब गया।

जानकारी के अनुसार, शिव रविवार सुबह करीब 10 बजे घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुंच गया और अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। काफी देर तक जब शिव घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे ढूंढने निकले। जब वे तालाब के पास पहुंचे तो उन्हें शिव का पैर तालाब में दिखाई दिया। परिजनों ने तुरंत उसे तालाब से बाहर निकाला और आनन-फानन में एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिव की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शिव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। माता-पिता और स्थानीय प्रशासन को बच्चों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button