कानपुर देहात : तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने दबोचा,9 किलो गांजा और कार बरामद
कानपुर देहात पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।जो चित्रकूट और बांदा से गांजा लेकर आए थे।पुलिस ने उनके कब्जे से 9 किलो गांजा और एक कार बरामद की है,जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है।पुलिस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।
- बांदा चित्रकूट से लाकर आसपास जिलों में करते थे तस्करी
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।जो चित्रकूट और बांदा से गांजा लेकर आए थे।पुलिस ने उनके कब्जे से 9 किलो गांजा और एक कार बरामद की है,जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है।पुलिस गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि जिले में काफी समय से गांजा तस्करी किए जाने की पुलिस को सूचना मिल रही थी।अकबरपुर पुलिस को एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से डेरापुर से खिरवां गांव में कुछ तस्करों द्वारा गांजा भेजे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी।इस पर पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह के साथ स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर गौरियापुर पुल से 500 मीटर पहले कार को रोका।
तलाशी के दौरान कार से 9 किलो गांजा बरामद हुआ।कार सवारों ने पूंछतांछ में अपना नाम रोहित द्विवेदी,अरविंद वर्मा और कमलेश कुमार बताया है। एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्कर हैं।पूंछतांछ में तीनों ने बताया कि वह आसपास के जिलों में बांदा चित्रकूट से गांजा लेकर बेंचते हैं। कार को सीज कर दिया गया है।साथ ही तीनों को पूंछतांछ के बाद जेल भेज दिया गया है।